"समय की शुरुआत से "
1. 5600000 वर्ष पहले पृथ्वी पर ऐसे प्राणियों का प्रादुर्भाव हुआ जिन्हें हम मानव कह सकते हैं।
2. 160000:-- वर्ष पहले अस्तित्व में आया।
3. आधुनिक मानव इतिहास की जानकारी के प्रमुख स्रोत:-- जीवाश्म, पत्थर के औजार, आदिमानव द्वारा द्वारा गुफाओं में की गई चित्रकारियां।
4:-चार्ल्स डार्विन लिखित पुस्तक ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज 14 नवंबर1859 को प्रकाशित की गई जिसमें यह दलील दी गई कि मानव जानवरों से ही क्रमिक रूप से विकसित होकर अपने वर्तमान रूप में आया है।
5. प्रजातियां:- जीवो का एक ऐसा समूह होता है जिसके नरमादा मिलकर बच्चे पैदा कर सकते हैं और उनके बच्चे भी आगे प्रजनन कट के संतान उत्पन्न करने में सक्षम होते हैैं
6. प्राइवेट:- प्राइवेट स्तनपाई प्राणियों के अंतर्गत एक उप समूह है जिसमें वानर लंगूर एवं मानव शामिल हैं इनके शरीर पर बाल होते हैं तथा माता के गर्भ में बच्चा लंबे समय तक पलता है इनके दांत भिन्न-भिन्न किस्म के होते हैं।
7. जीवाश्म :- जीवाश्म शब्द उन पुराने पेड़ पौधे, जानवर के उन अवशेषों के लिए प्रयुक्त किया गया जो पत्थर के रूप में बदल कर किसी चट्टान में समा जाते हैं
• होमिनिड और होमिनोइड्स में अंतर:-------
• • होमीनिड:---
1- होमीनिड ,होमिनोइड उप समूह से विकसित एक प्रजाति है जो 5600000 वर्ष पूर्ण विकसित हुई थी।
2- इनका मस्तिष्क अपेक्षाकृत बड़ा होता है।
3- होमिनिड सीधे खड़े होकर पिछले पैरों के बल चलते हैं।
4- इनके हाथ विशेष किस्म के होते हैं जिनसे यह औजार बना सकते हैं।
5- ऑस्ट्रेलोपिथिक्स और होमो अधिक महत्वपूर्ण है, होमोनिड शाखा के।
• होमिनॉइड:---
• 1- प्राइवेट श्रेणी का उप समूह है।
• 2- 240 लाख वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए जिनमें वानर शामिल है।
• 3- मस्तिष्क छोटा होता है।
• 4- यह चौपाई होते थे, लेकिन इनके शरीर का अगला हिस्सा और दोनों पैर लचकदार होते थे।
• 5- यह अपने अगले दोनों पैरों का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।
•ऑस्ट्रेलोपिथिकस :-- यह शब्द लातिनी भाषा "ऑस्ट्रल" यानी दक्षिणी और यूनानी भाषा के शब्द "पिथिकस"यानी बाना से मिलकर बना है।
• मानव के आद्द रूप में उसकी ऐप (वानर) अवस्था के अनेक लक्षण रहे।
• होमो:-- यह शब्द लातीनी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है "आदमी" इसमें स्त्री पुरुष दोनों शामिल है।
• आदिमानव के भोजन प्राप्त करने के तरीके:---
• 1- शिकार करना.
• 2- संग्रहण करना.
• पुरातात्विक--पुरातात्विक उन वैज्ञानिकों को कहते हैं जो मानव इतिहास का अध्ययन खुदाई से मिले अवशेषों के आधार पर करते हैं।
• आदि मानव की उत्पत्ति के दो सिद्धांत प्रचलित है।
1- क्षेत्रीय निरंतरता मॉडल---इस मॉडल के अंतर्गत अनेक क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मानव की उत्पत्ति हुई।
2- प्रतिस्थापन मॉडल--- मानव की उत्पत्ति अफ्रीका में हुई और वहां से वह अलग-अलग स्थानों पर फैले।
• आल्टामीरा गुफा--स्पेन में स्थित एक गुफा है जिसकी छत पर आदिमानव द्वारा बनाया गया जंगली बैल का का रंगीन चित्र है।
हिम युग का प्रारंभ- लगभग 25लाख वर्ष पूर्व हुआ था।
पंच ब्लेड तकनीक आदि मानव द्वारा औजार बनाने की तकनीक को पंच ब्लेड तकनीक कहते हैं इस तकनीक के माध्यम से आदिमानव ने अपने औजारों का निर्माण करा जिससे वह अपना जीवन निर्वाह कर सकें तथा शिकार कर सके।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
"From the beginning of time "
1. 5600000 years ago such creatures appeared on the earth which we can call humans.
2. 160000:-- Years ago came into existence.
3. Major sources of information on modern human history:- Fossils, stone tools, paintings done by primitive humans in caves.
4. Charles Darwin's book On the Origin of Species was published on November 14, 1859, in which it was argued that humans evolved from animals to their present form.
5. Species: - There is such a group of organisms, whose males can produce children together and their children are also capable of producing offspring of further breeding cut.
6. Private:- There is a sub-group under private mammal animals, which includes apes, langurs and humans, they have hair on their body and the child grows for a long time in the mother's womb, their teeth are of different types.
7. Fossil:- The word fossil was used for those remains of those old trees, plants, animals which change in the form of stone and get absorbed in a rock.
• Difference between Hominid and Hominoids:-------
• • Hominid:----
1- Hominid is a species developed from the hominoid subgroup which was fully developed 5600000 years.
2- Their brain is relatively large.
3- Hominids stand upright and walk on their hind legs.
4- Their hands are of special kind, with which they can make tools.
5- Australopithics and Homo more importantly, of the Homonid branch.
• Hominoid:---
• 1- is a sub-group of private category.
• 2- came into existence 240 lakh years ago, which includes monkeys.
• 3- The brain is small.
• 4- These were quadrupeds, but the front part of their body and both legs were flexible.
• 5- It could not use both its front legs.
• Australopithecine:-- This word is derived from Latin language "Austral" i.e. Southern and Greek word "Pithikus" i.e. Bana.
• In the original form of man, there were many signs of his ape (ape) state.
• Homo:-- This word is a Latin language word which means "man". It includes both male and female.
• ways of obtaining food of primitive man:---
• 1- To hunt.
• 2- Archiving.
• 3- Fishing.
• 4- Scoring.
• Altamira Cave is a cave located in Spain, on the roof of which there is a colorful picture of a wild bull made by primitive man and there are other pictures also.
• Archaeological - Archaeologists are those scientists who study human history on the basis of the remains found from the excavations.
• Two theories of the origin of human beings are prevalent.
1- Regional Continuity Model--- Under this model, humans originated at different places in many areas.
2- Substitution Model--- Humans originated in Africa and from there they spread to different places.
• Altamira Cave is a cave located in Spain, on the roof of which there is a colorful picture of a wild bull made by primitive man.
The beginning of the Ice Age was about 25 million years ago.
Punch Blade Technique etc. The technique of making tools by humans is called Punch Blade Technique, through this technique the primitive man made his tools so that he could make his living and hunt.